Patna Crime News: जानीपुर में पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़, गोली लगने से कुख्यात राकेश कुमार घायल—एक फरार, हथियार बरामद
Bihar crime news: पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर में गुरुवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नियमित गश्ती के दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने संदिग्ध स्थिति में दिखे बाइक सवार दो युवकों को रुकने का संकेत दिया, लेकिन वे रुकने के बजाय फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई।
घायल अपराधी की पहचान-कई मामलों में वांछित राकेश कुमार
जिस अपराधी को गोली लगी, उसकी पहचान राकेश कुमार (36), निवासी—पिपरा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में लेकर एम्स पटना में भर्ती कराया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। उसका साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
कट्टा, कारतूस और बाइक बरामद; रंगदारी और फायरिंग का आरोपी
घटना स्थल से पुलिस ने—
• एक देसी कट्टा,
• जिंदा कारतूस,
• और घटना में इस्तेमाल बाइक,
प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि 30 तारीख को एक बैंक कर्मी से रंगदारी मांगने और उसके घर के बाहर फायरिंग की वारदात में भी इसी गैंग का हाथ था। राकेश इस मामले में भी वांछित चल रहा था।
एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने दी जानकारी—“अपराधी पुलिस को देखते ही फायरिंग करने लगा”
पटना एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बताया कि जानीपुर इलाके में लगातार संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर विशेष टीम बनाई गई थी। उसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि राकेश और उसका साथी फिर से इलाके में सक्रिय हैं।
एसएसपी पटना कार्तिक के शर्मा “अपराधी राकेश कुमार पिपरा का रहने वाला है। यह रंगदारी और फायरिंग की घटना में शामिल था। पुलिस को देखते ही इसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। ऐसे अपराधियों की जगह सिर्फ जेल है। कानून के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”
फरार साथी की तलाश तेज, इलाके में बढ़ी पुलिस गश्ती
मुठभेड़ के बाद जानीपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फरार अपराधी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की तत्परता की चर्चा है, वहीं अपराधियों में खौफ देखा जा रहा है।
रिपोर्ट: रणजीत कुमार, दानापुर