Patna Crime News: जमीन के पैसों और शक ने ली महिला की जान, पति ही निकला कातिल

 

Patna Crime News: पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाजाचक मोहम्मदपुर गांव में हुए महिला हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जहानाबाद जिले की रहने वाली माला देवी की हत्या के मामले में चौंकाने वाला सच सामने आया है कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतका का अपना पति ही था।

पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले माला देवी को जमीन दिखाने के बहाने सुनसान इलाके में बुलाया गया था। वहां पहले से घात लगाए बैठे उसके पति और उसके पूर्व प्रेमी ने मिलकर साजिश रची और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों आरोपी शव को खेत में छोड़कर फरार हो गए थे।

इस पूरे मामले का खुलासा नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि जानीपुर थाना क्षेत्र में हुई यह घटना एक ब्लाइंड मर्डर केस थी, लेकिन पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली।

जांच में सामने आया कि हत्या के पीछे जमीन बिक्री से मिले पैसों को लेकर विवाद मुख्य कारण था। पति को शक था कि जमीन बेचने के पैसे माला देवी के पास हैं, जो वह उसे नहीं दे रही थी। इसके अलावा, पति को पत्नी के अन्य पुरुषों से संबंध होने का भी संदेह था। इन्हीं कारणों से उसने अपने पूर्व प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति और उसके पूर्व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है, जबकि मामले में आगे की जांच जारी है।

रिपोर्ट: दानापुर से रणजीत कुमार