पटना : चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
चोरी के आरोप में भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. घटना राजधानी पटना के सुल्तानगंज थानांतर्गत आंबेडकर कॉलोनी में बीते शुक्रवार की देर रात एक बजे हुई. मृतक का नाम रफीक (24) है. वह सुल्तानगंज थाना इलाके के दरगाह रोड में किराये के मकान में रहता था.
लोगों का आरोप है कि रफीक आंबेडकर कॉलोनी स्थित एक घर में घुस गया था. इतने में घर के मालिक की नींद टूट गयी और वह शोर-शराबा करने लगा. यह सुनकर आसपास के लोग जाग गए. भीड़ ने रफीक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की. इस बात की खबर मिलते ही सुल्तानगंज थानेदार शेर सिंह यादव मौके पर पहुंचे और आरोपित युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने फौरन घायल को अस्पताल पहुंचाया. शनिवार की सुबह नौ बजे रफीक ने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया. इसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
पुलिस के मुताबिक रफीक की मां के बयान पर एक अज्ञात के ऊपर हत्या का केस दर्ज करवाया गया है. सूत्रों की मानें तो रफीक के करीबियों ने यह जानकारी दी है कि वह गलत संगति में पड़ गया था. इस करण उसकी पत्नी भी घर छोड़कर चली गयी थी. वैसे पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रही है. रफीक के बारे में भी पता लगाया जा रहा है.