विधानसभा चुनाव के दौरान थाना में जमा पिस्टल गायब, सहायक थानाध्यक्ष समेत तीन पर विभागीय कार्रवाई
Bihar news: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान सहायक थाना में जमा कराई गई एक लाइसेंसी पिस्टल के गुम हो जाने के मामले में पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कटिहार के पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने सहायक थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है। साथ ही वर्तमान सहायक थानाध्यक्ष आनंद कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनुज्ञप्तिधारी चंद्रशेखर सिंह ने चुनाव के दौरान आचार संहिता के तहत अपनी पिस्टल सहायक थाना में जमा कराई थी। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने के बाद जब उन्होंने अपनी पिस्टल वापस लेने के लिए थाना में संपर्क किया, तो पता चला कि जमा की गई पिस्टल वहां से गायब है।
पिस्टल के गुम होने को लेकर सहायक थाना में कांड संख्या 1251/25 दर्ज की गई है। इसके बाद मामले की जांच के लिए सदर वन एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान सहायक थानाध्यक्ष और दो अन्य पुलिस कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन पुलिस अधीक्षक ने प्रस्तुत जवाब को असंतोषजनक पाया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने तीनों पुलिस पदाधिकारियों के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही सहायक थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से उनके पद से मुक्त कर दिया गया है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि चुनाव ड्यूटी और हथियारों की सुरक्षा में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रिपोटर: असद