नीलेश मुखिया मामले में दो शूटरों के साथ ही एक लाइनर को पुलिस ने किया गिरफ्तार 
 

 

पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी मोड़ पर वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया को गोली मारकर घायल करने वाले दो शूटरों के साथ ही एक लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन दोनों ने नीलेश को मौत के घाट उतारने के लिए ताबड़तोड़ गोलियां बरसायी थीं, जिनमें से सात गोली उन्हें लगी थी. वहीं नीलेश मुखिया को गोली मारने वाले शूटरों की तलाश में पटना पुलिस की एसआईटी ने यूपी में भी छापेमारी की. दोनों गिरफ्तार किए गए शूटरों की निशानदेही पर लखनऊ में एक ट्रेन से एक और अपराधी को पकड़े जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि पुलिस ने फिलहाल किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है़.

फिलहाल नीलेश मुखिया का दिल्ली में इलाज चल रहा है और स्थिति नाजुक बनी हुई है. सूत्रों का कहना है कि इन दोनों शूटरों की निशानदेही पर दो अन्य फरार की तलाश में पुलिस की टीम देर रात तक छापेमारी कर रही थी. पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही पुलिस पूरे मामले का खुलासा कर देगी. बताया जाता है कि पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर शूटरों की पहचान की और उनके करीबियों को उठाकर पूछताछ की. जिसमें दो शूटर व एक लाइनर हाथ लग गये थे. जबकि दो अन्य फरार चल रहे हैं.

नीलेश मुखिया को गोली मारने वाले शूटरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. पटना पुलिस की एसआईटी ने यूपी में छापेमारी की. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दो शूटरों को पकड़ लिया है और उन दोनों की निशानदेही पर लखनऊ में एक ट्रेन से एक और अपराधी को पकड़ लिया गया़. पुलिस ने फिलहाल किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है़. सूत्रों के अनुसार सभी शूटरों के पकड़ने के बाद ही पुलिस पूरी जानकारी देगी. 

मालूम हो कि 31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाने के लोयला हाइस्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने नीलेश मुखिया को सात गोलियां मारी थीं. सभी शूटरों की तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी थीं. फिलहाल नीलेश मुखिया का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में किया जा रहा है. उन्हें कुछ दिन पहले रूबन हॉस्पिटल से एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया. इस मामले में पप्पू राय, धप्पू राय समेत तीन लोगों के खिलाफ नीलेश मुखिया के भाई ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.