कटिहार में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध पिस्टल और मैगजीन के साथ युवक गिरफ्तार

 

कटिहार: जिले के सहायक थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के पास से एक पिस्टल और एक मैगजीन बरामद की है।

पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि सहायक थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गौशाला में एक युवक अवैध हथियार लेकर अपने घर में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे और छापेमारी शुरू की।

छापेमारी के दौरान पुलिस को देखकर एक युवक भागने लगा, लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विशाल वैभव (22 वर्ष) बताया और वह गौशाला गांव का रहने वाला है।

तलाशी के समय उसके पास से एक पिस्टल और एक मैगजीन मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके बाद युवक को हिरासत में लेकर विधिवत गिरफ्तार किया गया।

इस मामले में नगर (सहायक) थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि युवक हथियार कहां से लाया और उसका इस्तेमाल किस मकसद से करने वाला था।