UP के भदोही में पुलिस ने एक कंटेनर गाड़ी से 192 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने एक कंटेनर गाड़ी से 192 किलो गांजा बरामद किया हैं. वही 17 लाख रुपए की कीमत के गांजे के साथ तीन गांजा तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. बता दे उड़ीसा से गांजा की यह बड़ी खेप लाई गई थी जिसे पूर्वांचल के कई जिलों में सप्लाई… Read More »UP के भदोही में पुलिस ने एक कंटेनर गाड़ी से 192 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
 

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने एक कंटेनर गाड़ी से 192 किलो गांजा बरामद किया हैं. वही 17 लाख रुपए की कीमत के गांजे के साथ तीन गांजा तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं. बता दे उड़ीसा से गांजा की यह बड़ी खेप लाई गई थी जिसे पूर्वांचल के कई जिलों में सप्लाई होना था उससे पहले पुलिस ने गांजा तस्करों को धर दबोचा हैं.

आपको बता दे कि तस्‍करों से पूछताछ के बाद आवश्‍यक जानकारी लेकर पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। वही पुलिस अब उनसे पूछताछ के आधार पर कारोबार से जुड़े अन्‍य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में हैं. बता दे भदोही समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में गांजे की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. भदोही जनपद की क्राइम ब्रांच को मुखबिर ने सूचना दी थी कि हाईवे से चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, प्रयागराज समेत कई अन्य जिलों में गांजे की सप्लाई की जाती हैं. इस पर पुलिस ने ऊंज थाना क्षेत्र के हाईवे से जा रही एक कंटेनर गाड़ी को नवधन क्षेत्र में रोककर तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर 192 किलो गांजा बरामद हुआ.