डोल-नगाड़े की धुन पर पुलिस की दस्तक-फरार आरोपी के घर पहुंचा हाई कोर्ट का बुलावा, जानिए क्या है मामला…
Fulwarisharif: फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के मौर्य विहार में बुधवार को पुलिस ने महीनों से फरार चल रहे लौ कुश शर्मा के घर पर उच्च न्यायालय के आदेश के तहत इश्तिहार चस्पा किया। परंपरागत प्रक्रिया के मुताबिक पुलिस टीम ने मौके पर डोल-नगाड़ा बजाकर सार्वजनिक घोषणा भी की, ताकि क्षेत्र की जनता को आधिकारिक रूप से आरोपी की स्थिति की जानकारी दी जा सके।
मामला उस गोलीकांड से जुड़ा है जिसमें कुछ महीने पहले आरोपी लौ कुश शर्मा ने स्थानीय बिल्डर श्रीकांत शर्मा पर गोली चलाई थी। घायल बिल्डर को घटना के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा है और पुलिस की पकड़ से बाहर था।
लगातार लंबी फरारी के बाद हाई कोर्ट ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपी को भगोड़ा घोषित करने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाने का आदेश दिया था। इसी निर्देश के आलोक में आज पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर आधिकारिक इश्तिहार चस्पा किया।
कार्रवाई का नेतृत्व थानाध्यक्ष गुलाम मोहम्मद शोहेब आलम ने किया, जबकि केस के आईओ अनुज कुमार ने बताया कि अगर आरोपी निर्धारित समय सीमा के भीतर कोर्ट या थाने में समर्पण नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी प्रक्रिया- जिसमें कुर्की-जब्ती भी शामिल है लागू की जाएगी।
फुलवारीशरीफ में इस कार्रवाई को लेकर पूरे इलाके में चर्चा तेज है, और लोगों में पुलिस की इस सख़्त कार्रवाई को लेकर खासा माहौल देखने को मिल रहा है।
दानापुर से रणजीत कुमार की रिपोर्ट