15 दिन से रहस्यमय तरीके से लापता राजेश मालाकार, गया में परिजनों की बढ़ती बेचैनी और पुलिस से गुहार

 

Gaya News: गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। धनिया बगीचा मोहल्ला निवासी राजेश मालाकार बीते 15 दिनों से घर से गायब हैं। उनके अचानक लापता हो जाने से परिवार में बेचैनी और डर का माहौल है। लगातार खोजबीन के बावजूद अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन गहरे मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं।

परिजनों के अनुसार, राजेश मालाकार 31 दिसंबर 2025 की शाम घर से निकले थे। उस दिन किसी बात को लेकर पत्नी से उनका विवाद हुआ था, जिसके बाद वे नाराज होकर बाहर चले गए। देर रात तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन आज तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

लापता व्यक्ति के पुत्र राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से रिश्तेदारों, दोस्तों और आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला। मजबूर होकर उन्होंने डेल्हा थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पिता की सकुशल बरामदगी की मांग की है।

परिवार का कहना है कि राजेश मालाकार का किसी से कोई विवाद या दुश्मनी नहीं थी और वे पहले कभी इस तरह अचानक घर छोड़कर नहीं गए थे। ऐसे में लंबे समय तक उनका लापता रहना कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे रहा है। परिजन लगातार अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं।

इस मामले पर डेल्हा थाना पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है और संभावित स्थानों की तलाश की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर भी राजेश मालाकार के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

परिवार ने जिला पुलिस प्रशासन से अपील की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए। साथ ही आम लोगों से भी अनुरोध किया गया है कि यदि किसी को राजेश मालाकार के संबंध में कोई भी जानकारी मिले, तो वह तुरंत डेल्हा थाना या परिजनों को सूचित करें। परिवार अब भी उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद लगाए हुए है।