दानापुर में डकैती की साजिश नाकाम: STF और पुलिस की टीम ने पकड़े 5 शातिर अपराधी, हथियार भी बरामद

 

Patna: पटना के दानापुर में एक बड़ी डकैती की योजना को एसटीएफ और दानापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने समय रहते नाकाम कर दिया है। पुलिस ने छापेमारी कर पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एक घर और बैंक को निशाना बनाने की तैयारी में थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से देशी पिस्टल, कट्टा, दो मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

पकड़े गए पांचों अपराधियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

  • साहिल कुमार
  • रोहित कुमार उर्फ कल्लू एसपी
  • राज कुमार
  • गोलू कुमार
  • रौशन कुमार

इन सभी को दानापुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया।

एसपी की जानकारी: जेल में बंद साथी के कहने पर रची गई थी साजिश

पटना STF को गुप्त सूचना मिली थी कि दानापुर में एक घर और बैंक को लूटने की योजना बन रही है। उसी के आधार पर एक टीम बनाई गई और कार्रवाई की गई। पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पूरी योजना बेउर जेल में बंद एक अपराधी के इशारे पर बनाई गई थी। उसका निर्देश बाहर के गिरोह को मिल रहा था।

मास्टरमाइंड ‘कल्लू एसपी’-सोशल मीडिया पर गैंग ऑपरेट करता है

गिरफ्तार रोहित उर्फ कल्लू एसपी इस डकैती का मास्टरमाइंड निकला।

  • वह इंस्टाग्राम पर ‘बाप से मस्ती’ नाम का एक पेज चलाता है।
  • इस पेज से करीब 100 लड़के जुड़े हैं, जो लूट, छिनतई, बाइक चोरी जैसी घटनाओं में शामिल रहते हैं।
  • कल्लू एक प्रोफेशनल गैंग ऑपरेट करता है, जिसकी निगरानी सोशल मीडिया के जरिए होती है।

टारगेट में था एक बुजुर्ग दंपति का घर

गिरोह ने जिस घर को निशाना बनाया था, उसमें केवल एक बुजुर्ग दंपति रहते हैं। उनके बेटे विदेश में रहते हैं।
प्लान यह था कि अगर बुजुर्गों ने विरोध किया तो उन्हें मारने से भी पीछे नहीं हटते।

कल्लू के खिलाफ पहले से दर्ज हैं केस

  • रोहित उर्फ कल्लू एसपी के खिलाफ पहले से चौक थाना और जक्कनपुर थाना में आपराधिक मामले दर्ज हैं।
  • उसका नाम पहले भी लूटपाट और संगठित अपराध में आ चुका है।

अब अगला टारगेट-गिरोह के बाकी सदस्य

पुलिस ने कहा है कि, गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है और उनके ठिकानों पर छापेमारी जारी है। गिरफ्तार पांचों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।