पुलिस स्टीकर लगी स्कॉर्पियो से नवविवाहिता का शव फेंकने का सनसनीखेज मामला, CCTV से खुलासा-दरोगा से जुड़ी गाड़ी बरामद
Hajipur crime news: बिहार के वैशाली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नवविवाहिता की हत्या कर उसका शव पुलिस लिखा स्टीकर लगी स्कॉर्पियो गाड़ी से मायके के सामने फेंक दिया गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आ गया है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है और संबंधित वाहन को बरामद कर लिया गया है।
सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
यह मामला करताहा थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार, नवविवाहिता की हत्या ससुराल में की गई और उसके बाद शव को स्कॉर्पियो गाड़ी से सोनपुर स्थित मायके लाकर घर के सामने फेंक दिया गया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जिससे मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस स्टीकर लगी स्कॉर्पियो बरामद
सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर उस स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद कर लिया है, जिस पर पुलिस का स्टीकर लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी मुजफ्फरपुर में तैनात एक दरोगा की है। मीडिया में खबर आने के बाद आरोपी ने इस गाड़ी को दरोगा के ससुराल में छिपा दिया था। पुलिस को शक है कि आरोपी और संबंधित दरोगा आपस में दोस्त हैं।
दहेज को लेकर हत्या की आशंका
पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतका से दहेज में 5 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। रकम नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को मायके के सामने फेंक दिया।
आरोपी पति की तलाश जारी
इस मामले में पुलिस मृतका के पति को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, पूरे मामले में पुलिस की भूमिका और पुलिस स्टीकर लगी गाड़ी के इस्तेमाल को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं, यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस जांच के बाद और बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
रिपोटर: अभिषेक कुमार, हाजीपुर