पटना जंक्शन पर शर्मनाक घटना: तेजस राजधानी में बीमार युवती से मारपीट, विरोध करने पर सेवानिवृत्त रेल अधिकारी भी पीटे गए
Bihar news: राजधानी पटना के प्रमुख रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन पर गुरुवार को इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई। तेजस राजधानी एक्सप्रेस में सफर के दौरान सोने के लिए बर्थ खोल रही एक बीमार युवती के साथ सह यात्री ने न सिर्फ बदसलूकी की, बल्कि उसे थप्पड़ भी जड़ दिया। जब युवती के साथ आए बुजुर्ग चाचा ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उनकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी।
पीड़ित बुजुर्ग की पहचान 67 वर्षीय ब्रज किशोर सिंह के रूप में हुई है, जो रेलवे में कॉमर्शियल सुपरिटेंडेंट पद से सेवानिवृत्त हैं और हाजीपुर के शाही कॉलोनी इलाके में रहते हैं। उनके साथ मौजूद भतीजी हरियाणा के एक अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत हैं। वह 18 दिसंबर को तेजस राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थीं। तबीयत खराब होने के कारण ब्रज किशोर सिंह उन्हें ट्रेन में बैठाने पटना जंक्शन पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, युवती को बी-1 कोच में मिडिल बर्थ मिली थी। ट्रेन में चढ़ते समय वह बर्थ खोलने लगी, तभी नीचे की सीट पर बैठे एक अधेड़ यात्री ने चेन खोलकर सीट को जबरन नीचे कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने युवती को थप्पड़ मार दिया। बीच-बचाव करने पर उसने बुजुर्ग चाचा पर भी मुक्कों से हमला कर दिया, जिससे उनके हाथ से खून निकलने लगा।
घटना के बाद पीड़ित ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर सूचना दी। आरपीएफ कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोप है कि आरोपी यात्री के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बाद में पीड़ित का रेलवे अस्पताल में इलाज कराया गया। सुरक्षा में लापरवाही से आहत चाचा-भतीजी ने यात्रा रद्द कर दी और ट्रेन से उतर गए।
पीड़ित की शिकायत पर काफी देर बाद जीआरपी ने मामला दर्ज किया। आरोपी यात्री की पहचान रोहित कुमार के रूप में बताई जा रही है, हालांकि उसका पता फिलहाल सामने नहीं आ सका है। पटना जंक्शन रेल थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद आरोपी अपनी सीट छोड़कर फरार हो गया था और उसकी पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस घटना ने एक बार फिर रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और त्वरित कार्रवाई पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।