जहानाबाद में केस वापस लेने के दबाव के बीच चली गोली, युवक घायल का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

 

Bihar News: जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के हवेलीपुर गांव में शुक्रवार देर शाम आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गांव निवासी मनी पासवान को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद डायल 112 की मदद से घायल युवक को तत्काल सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार मनी पासवान की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है।

सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉ. ए.के. नंदा ने बताया कि गोली युवक के चेहरे को छूते हुए निकल गई। बारूद के प्रभाव से चेहरे पर हल्की चोट आई है, लेकिन गंभीर नुकसान नहीं हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि समय रहते इलाज मिलने से बड़ी अनहोनी टल गई।

घायल के भाई अनुरोध पासवान ने बताया कि गांव के पईन में मछली मारने को लेकर पहले से विवाद चला आ रहा था, जिस संबंध में मामला भी दर्ज है। इसी केस को वापस लेने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा था। शुक्रवार शाम दोनों भाई एक ही बाइक से टेहटा बाजार से अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में गांव के कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और पिस्टल तान दी।

अनुरोध के अनुसार, आरोपियों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान अचानक गोली चल गई, जो मनी पासवान के चेहरे को छूते हुए निकल गई। उन्होंने बताया कि यदि गोली सीधे सिर में लग जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।