सीतामढ़ी: हथियार का भय दिखाकर सीएसपी संचालक डेढ़ लाख की लूट, 4 युवकों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम

 

बिहार में लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है. जहां अपराधियों ने सीएसपी संचालक को अपना निशाना बनाया है. दिन दहाड़े हथियार से लैस बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए की लूट कर ली है. मामला बथनाहा थाना क्षेत्र के मैबी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी से की . फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. 

जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सहियारा थाना व मेजरगंज थाना पुलिस की मदद से सुप्पी थाना क्षेत्र के मोहनीमंडल तक अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी लूटे गए रुपये के साथ फरार हो गया. 

सीएसपी संचालक ने बताया कि दिन के 11 बजे के लगभग  दो अपाचे पर सवार चार युवक आये और रुपये वाले बैग से नोटों की गड्डी निकाला सीएसपी संचालक मृत्युंजय द्वारा विरोध करने पर पिस्तौल निकाल कर गोली मारने का भय दिखाया. जिसके बाद मोटरसाइकिल से भाग निकले. मामले में थानाध्यक्ष बथनाहा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा चुकी है, जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा.