घर के दरवाजे पर छात्र की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, ग्रामीणों ने कहा- पुलिस गस्ती की कमी के चलते अपराध बढ़ रहा है 

 

Bihar: इस वक़्त की ताजा पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र से आ रही है, जहां सराय गांव में  देर रात एक युवक की धारदार हथियार से उसी के घर के बाहर निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले शिवम उर्फ बंटी (20 वर्ष) के रूप में हुई है। इस घटना से जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। 

स्थानीय लोगों के अनुसार, अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे घर के सामने ही अपराध करने से नहीं हिचकिचा रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में गश्ती की कमी के चलते अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है।

मामले की सूचना मिलते ही शाहपुर थाना अध्यक्ष मनीष आनंद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शिवम उर्फ बंटी की हत्या धारदार हथियार से सिर पर वार करने से हुई है। 

वहीं, अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। शव घर के दरवाजे पर ही पड़ा मिला है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। और मामले की गहनता से तफ्तीश की जा रही है।