मोतिहारी: पुलिस हिरासत में सुरेश पासवान की मौत, CCTV फुटेज आया सामने

 

Motihari: मोतिहारी के फेनहारा थाना क्षेत्र में पुलिस हिरासत में हुई एक वारंटी की मौत के मामले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। मृतक की पहचान गोविंदबारा निवासी 55 वर्षीय सुरेश पासवान के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया था और परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा भी किया था।

गिरफ्तारी और मौत की पूरी कहानी

जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले एस-ड्राइव अभियान के तहत पुलिस ने सुरेश पासवान और उनके भतीजे वकील पासवान को NBW वारंटी के रूप में गिरफ्तार किया था। दोनों को फेनहारा थाना लाया गया और हाजत में रखा गया।

थाने में ही अचानक सुरेश की तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने पहले उन्हें स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराया और फिर मधुबन रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान ही रास्ते में उनकी मौत हो गई।

पत्नी का आरोप – “पुलिस की पिटाई से गई जान”

मृतक की पत्नी कांति देवी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब उनके पति को गिरफ्तार किया गया था, उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ थे। अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर देना सिर्फ बहाना है। उनका आरोप है कि पुलिस की पिटाई से ही सुरेश की मौत हुई है।

CCTV फुटेज से खुली नई परत

इधर, अब इस मामले का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि सुरेश की तबीयत बिगड़ने पर पुलिस उन्हें हाजत से निकालकर अस्पताल ले जा रही है।

भतीजे ने दिया बयान

सुरेश के साथ हाजत में बंद उनके भतीजे वकील पासवान ने बताया कि चाचा की तबीयत शौच से लौटने के बाद अचानक बिगड़ी थी। इसके बाद पुलिस ने बिना देर किए उन्हें अस्पताल पहुंचाया। भतीजे ने साफ कहा कि उनके साथ या सुरेश के साथ पुलिस ने किसी तरह की मारपीट नहीं की थी।

जांच की मांग तेज

घटना के बाद से ही इलाके में तनाव और सवाल दोनों बढ़ गए हैं। परिजन इसे पुलिस की लापरवाही और पिटाई से जुड़ा मामला बता रहे हैं, जबकि CCTV फुटेज में कहानी कुछ अलग ही नजर आ रही है। फिलहाल, मामले की जांच शुरू हो गई है और अब देखना होगा कि सुरेश की मौत का असली सच क्या निकलकर सामने आता है।

रिपोर्ट – प्रशांत कुमार, मोतिहारी