हाथरस केस के आरोपियों ने एसपी को लिखा पत्र कहा-परिवार वालों ने ही पीड़िता को मारा

हाथरस के बुलगढ़ी गांव में 19 साल की दलित लड़की के साथ कथित गैंगरेप और उसकी मौत के मामले में गुरुवार को नया खुलासा हुआ हैं. जी हां इस केस के आरोपियों ने हाथरस के एसपी को पत्र लिखा हैं. इस पत्र में उन्होंने कहा हैं कि पूरा मामला ऑनर किलिंग का हैं. मामले के… Read More »हाथरस केस के आरोपियों ने एसपी को लिखा पत्र कहा-परिवार वालों ने ही पीड़िता को मारा
 

हाथरस के बुलगढ़ी गांव में 19 साल की दलित लड़की के साथ कथित गैंगरेप और उसकी मौत के मामले में गुरुवार को नया खुलासा हुआ हैं. जी हां इस केस के आरोपियों ने हाथरस के एसपी को पत्र लिखा हैं. इस पत्र में उन्होंने कहा हैं कि पूरा मामला ऑनर किलिंग का हैं. मामले के चार आरोपियों ने जेल से भेजे पत्र में लिखा कि मुख्य आरोपी संदीप के साथ पीड़िता की दोस्ती थी. पीड़िता के घरवालों को यह बात मंजूर हीं थी. पूरा परिवार इसे लेकर नाराज था. उन्होंने परिवारवालों पर ही पीड़िता को मारने का आरोप लगाया हैं.

वही दूसरी ओर आरोपी संदीप ने खत में लिखा हैं कि हम सबपर जो आरोप लगाए गए हैं वह झूठे हैं. मेरे रिश्तेदार रवि और रामू को भी फंसाया गया. साथ ही लवकुश का नाम भी डाला गया हैं. हम चारों निर्दोष हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं. बता दे इस पत्र में आरोपियों लवकुश, रवि, रामकुरमार उर्फ रामू और संदीप उर्फ चंदू ने अपने अंगूठे भी लगाए हैं. उन्होंने दावा किया हैं कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं. उन्हें गलत ढंग से जेल में बंद किया गया हैं. उन्होंने कहा है कि घटना के बाद अलग-अलग दिन पर आरोपियों के नाम शामिल किए गए और उन लोगों को जेल भेजा गया.

https://youtu.be/0XK3DG02zl0