मुजफ्फरपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, ग्रामीण बैंक से लूट लिए 9 लाख से ज्यादा रुपए
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है. अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो जाते है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है. जहां अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मीनापुर थाना क्षेत्र के गोरीगामा स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में घुसकर अपराधी 9 लाख से ज्यादा रुपए लूट लिये और मौके से फरार हो गये. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस घटना को लेकर डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय ने बताया कि बैंक से करीब 09 लाख 40 हजार रुपए लूट की सूचना मिली है. कैश मिलान के बाद लूट की रकम साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस की टीम कार्रवाई में जुटी हुई है. जानकारी के अनुसार करीब आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने दिनदहाड़े बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. वही पूरे इलाके में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है.