जिस बेटे को गोद में पाला, उसी ने तेल लगाने को लेकर ले ली मां की जान…जानिए खगड़िया की रूह कंपा देने वाली वारदात
Bihar Crime News: बिहार के खगड़िया जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। परबत्ता प्रखंड के खीराडीह गांव में एक बेटे ने कथित तौर पर हथौड़े से वार कर अपनी ही मां की हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान खीराडीह गांव निवासी घनश्याम मंडल की 55 वर्षीय पत्नी रुक्मिणी देवी उर्फ उड़नी देवी के रूप में हुई है। आरोप है कि उनका पुत्र मंटू मंडल ने घर के अंदर ही इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई या नहीं।
घरेलू विवाद बना हत्या की वजह
परिजनों और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, घटना की रात रुक्मिणी देवी अपने पैर में तेल लगा रही थीं। इसी दौरान उन्होंने बेटे के माथे पर भी तेल लगाने की कोशिश की, जिससे वह अचानक उग्र हो गया। बताया जाता है कि आरोपी चिल्लाने लगा और हालात बिगड़ते देख पिता घनश्याम मंडल जान बचाकर घर से बाहर निकल गए। इसके बाद मंटू मंडल ने हथौड़े से मां पर लगातार वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
मानसिक स्थिति को लेकर चर्चा
ग्रामीणों का कहना है कि मंटू मंडल मानसिक रूप से असंतुलित बताया जा रहा है। वह तीन भाइयों में से एक है और माता-पिता के साथ ही रहता था, जबकि उसके दोनों भाई अलग रहते हैं। उसकी पत्नी भी उसके व्यवहार से परेशान होकर पहले ही मायके चली गई थी।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना प्रभारी दिवाकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या बेटे ने ही की है। घर के अंदर खून के निशान मिले हैं और आरोपी ने पूछताछ में वारदात की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल टीम को भी सूचित किया है। शव के संबंध में स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आ सकेगी।