सोचा स्टंट से फेम मिलेगा, पुलिस ने दे दिया कानून का फुल डोज, पुलिस जीप के बगल में कर रहे थें स्टंट

 

Motihari News: मोतिहारी में बाइक पर स्टंट करने का जुनून युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब युवक पुलिस की मौजूदगी में भी बेखौफ होकर सड़क पर खतरनाक करतब दिखा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोटवा थाना क्षेत्र के एनएच पर सामने आया है, जहां युवकों की टोली मोटरसाइकिल पर स्टंट करते हुए सीधे कोटवा थाना की पुलिस गाड़ी के बगल से गुजर गई।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मोतिहारी एसपी के निर्देश पर कोटवा थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टंट करने वाले दोनों युवकों को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया सेल को प्राप्त वीडियो का सत्यापन किया गया, जिसमें दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर युवक खतरनाक स्टंट करते नजर आ रहे थे। जांच के दौरान यामाहा बाइक (नंबर BR05BE8041) और पल्सर बाइक (नंबर BR05BB0262) की पहचान की गई। इसके बाद वाहनों के रजिस्ट्रेशन के आधार पर चालकों को चिन्हित कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान राहुल कुमार और विवेक कुमार के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ यातायात नियमों के उल्लंघन और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कोटवा थाना अध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि इस तरह के स्टंट न केवल कानून का उल्लंघन हैं, बल्कि सड़क पर चल रहे आम लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए किए जाने वाले ऐसे खतरनाक स्टंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और आगे भी पुलिस इस तरह के मामलों में सख्ती से कार्रवाई करती रहेगी।

रिपोर्ट: प्रशांत कुमार, मोतिहारी