नेपाल रूट पर तेल चोरी कर नकली पेट्रोल‑डीजल बनाने वाला बड़ा सिंडिकेट बेनकाब, तीन गिरफ्तार
Crime news: मोतिहारी पुलिस ने नकली पेट्रोल‑डीजल के अवैध कारोबार में लिप्त एक बड़े सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह नेपाल जाने वाले मार्ग पर तेल की चोरी कर केमिकल्स की मदद से नकली पेट्रोल और डीजल तैयार कर रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझरिया गांव में लंबे समय से यह अवैध धंधा गुपचुप तरीके से चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की, जहां मौके से तेल से भरे दर्जनों ड्रम, पाइप, जार और नकली तेल बनाने में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स बरामद किए गए।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तेल चोरी सिंडिकेट से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई हैं, जिनके आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सिंडिकेट न सिर्फ सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा था, बल्कि आम लोगों की जान से भी खिलवाड़ कर रहा था। नकली पेट्रोल‑डीजल के इस्तेमाल से वाहनों को भारी नुकसान के साथ दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।
फिलहाल पुलिस पूरे नेटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुटी है और इलाके में छापेमारी अभियान जारी है। जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
रिपोटर: प्रशांत कुमार, मोतिहारी