गोशाला पोखर में डूबे दो मासूम, खेलते-खेलते चली गई जान, गांव में पसरा मातम

 

Bhagalpur: मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के निस्फअंबे गांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। गांव के गोशाला पोखर में डूबने से दो मासूम बच्चों की जान चली गई। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। मृत बच्चों की पहचान निस्फअंबे गांव निवासी जितेंद्र दास के 8 वर्षीय बेटे हर्ष कुमार और पवन दास के बेटे बादल कुमार के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ बच्चे पोखर के पास खेल रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा खेलते-खेलते पानी में गिर गया। उसे बचाने की कोशिश में दूसरा बच्चा भी गहरे पानी में चला गया और दोनों डूब गए।

घटना के समय वहां मौजूद एक अन्य बच्चा डर के मारे तुरंत गांव भागा और लोगों को इसकी जानकारी दी। जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बाहर निकाला गया, तब तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं। हादसे के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल है। बच्चों की मौत से हर किसी की आंखें नम हैं। गांववाले प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि पोखर की सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।