अररिया में ठनका गिरने से दो की मौत, तीन लोग घायल

 

अररिया ज़िले के सिकटी प्रखंड के सतबेर गांव में शुक्रवार को आसमान से मौत बरसी। खेत में काम कर रहे लोगों पर ठनका गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों की पहचान 38 वर्षीय आशा देवी और 25 वर्षीय भागीरथ मंडल के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, सभी लोग धान की बुआई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, तो आशा देवी और भागीरथ मंडल पास के एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए। तभी ठनका गिरा और दोनों की जान चली गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस हादसे के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मौसम विभाग ने बारिश और ठनका गिरने को लेकर पहले से ही चेतावनी जारी की थी और लोगों को खुले में जाने से बचने की सलाह दी थी।