भागलपुर सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत, ट्रक चालक मौके से फरार, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Bhagalpur: इस वक़्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां सड़क हादसे में दो मजदूर चाचा भतीजे की मौत हो गईं हैं। घटना के बाद ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया हैं। मृतक की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र के नया टोला अगरपुर के निवासी 50 वर्षीय लड़डू यादव और दूसरा प्रदीप यादव के रूप मे हुई हैं। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोराडीह सड़क मार्ग को करीब एक घंटे जाम कर हंगामा किया है।
यह मामला गोराडीह थाना क्षेत्र के पितना गांव के समीप का हैं, जहां बताया जा रहा हैं कि दोनों मृतक गांव के रिश्ते मे चाचा भतीजे थे। दोनों साथ में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। घटना के बाद गोराडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। जिसके बाद आगे की कारवाई मे जुट गई हैं।
पांच मजदूर एक साथ जा रहे थे मिक्सर मशीन लेकर
परिजनों ने बताया की पास के गांव में जन मजदूरी का काम करने के लिए कुल पांच लोग मिक्सर मशीन वाली गाड़ी पर सवार होकर जा रहे थें। और दोनों मृतक पीछे के में थे, अचानक तेज रफ्तार से हाइवा ने पीछे से कुचल दिया। जिससे लड्डू यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। और प्रदीप यादव की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते मौत हो गई। जबकि अन्य तीन मजदूर बाल-बाल बच गए।