जम्मू कश्मीर में दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने किया आत्मसमर्पण
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया . वही राज्य पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया. यह आत्मसमर्पण एनकाउंटर साइट पर आतंकियों के परिवार को लाने के बाद हुआ. आपको बता दे… Read More »जम्मू कश्मीर में दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के सामने किया आत्मसमर्पण
Oct 22, 2020, 17:29 IST
जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में घेराबंदी और सर्च ऑपरेशन के दौरान दो आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया . वही राज्य पुलिस के आईजी विजय कुमार ने बताया कि आज दो आतंकियों ने आत्मसमर्पण किया. यह आत्मसमर्पण एनकाउंटर साइट पर आतंकियों के परिवार को लाने के बाद हुआ.
आपको बता दे कि दोनों आतंकवादियों की उम्र 20 और 21 साल की है और दोनों सोपोर शहर के रहने वाले हैं. बता दे तुज्जर इलाके में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. सुरक्षाबलों ने आतंकियों से आत्मसमर्पण की अपील की थी, जिसे आतंकियों ने मान लिया और हथियार डाल दिए.