दो बीवियों ने मिलकर पति पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, उतारा मौत के घाट

Report: Kamlakant Pandey
 

बिहार के छपरा से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां दो बीवियों ने मिलकर अपने शौहर की हत्या कर दी. मृतक की उम्र 45 साल है. उसका नाम आलमगीर अंसारी है. बीवियों पर आरोप है कि उन्होंने चाकू से गोदकर उसे जान से मार डाला. तीनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई थी, इसके बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दरअसल, आलमगीर अंसारी दिल्ली में काम करता था और हाल ही में बकरीद मनाने अपने घर छपरा, बिहार लौटा था. उसकी पहली पत्नी सलमा और दूसरी पत्नी अमीना भी दिल्ली में रहती थीं और कुछ दिन पहले ही बिहार लौटी थीं. दोनों पत्नियां आलमगीर के घर यानि अपने ससुराल रह रही थीं. इसी दौरान तीनों में किसी बात को लेकर बहस हो गई. इसके बाद दोनों बीवियों ने शौहर पर चाकू से हमला कर दिया. आनन-फानन में आलमगीर को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उसे पटना मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हालांकि, पटना अस्पताल ले जाते समय आलमगीर की मौत हो गई. पुलिस आलमगीर के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई और बाद में परिवार को सौंप दिया.

बता दें आलमगीर ने दस साल पहले सलमा से शादी की थी. शादी के कुछ सालों बाद दोनों में विवाद होने लगा. जिसके बाद सलमा कहीं और जाकर रहने लगी. छह महीने पहले ही आलमगीर ने बंगाल की रहने वाली अमीना से शादी की थी. अमीना उसकी दूसरी पत्नी थी. आलमगीर के परिवार का आरोप है कि दोनों बीवियों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. इसके बाद दोनों एक साथ रह रही थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमा अपनी सौतन अमीना को अपने मायके ले गई. वहां दोनों एक साथ रह रही थीं. इसी बीच उन्हें खबर मिली कि आलमगीर बकरीद मनाने के लिए घर लौटा है तो दोनों 9 जुलाई को बिहार अपने ससुराल आ गईं. अब तीनों एक ही घर में रह रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों बीवियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.