उत्तर प्रदेश : महिला दारोगा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुद को बताया जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश के बुलदंशहर जिले की अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक आरजू पवार ने शुक्रवार रात अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली थी. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट व मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर… Read More »उत्तर प्रदेश : महिला दारोगा ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुद को बताया जिम्मेदार
 

उत्तर प्रदेश के बुलदंशहर जिले की अनूपशहर कोतवाली में तैनात महिला उपनिरीक्षक आरजू पवार ने शुक्रवार रात अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली थी. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट व मृतका का मोबाइल फोन बरामद कर शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर साक्ष्य जुटाए हैं. 

वहीं, देर रात पोस्टमार्टम होने के बाद शनिवार सुबह करीब छह बजे परिजन शव को अपने साथ गांव ले गए हैं. परिजनों का इस दौरान रो-रोकर बुरा हाल था. घटना के बाद मौके पर एसएसपी, एसपी देहात समेत अन्य अफसरों ने पहुंचकर देर रात ही जांच पड़ताल की थी. मौके से मिले सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए उन्होंने खुद को जिम्मेदार बताया है. 

https://youtu.be/C_P7m8lg1Vs