झाड़ू–डंडे के साथ बैंक में घुसी महिला, लोन विवाद में मचा बवाल; कांच के दरवाजे टूटे, पुलिस ने संभाला मोर्चा

 

Motihari News: मोतिहारी के सुगौली नगर स्थित आज़ाद चौक पर मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब आईडीएफसी फर्स्ट भारत बैंक की शाखा में एक महिला ग्राहक झाड़ू लेकर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि बैंक परिसर में तोड़फोड़ शुरू हो गई और मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला अपने हाथ में झाड़ू और बांस का बल्ला लिए बैंक के भीतर घुसी और बैंक प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए गुस्सा जाहिर करने लगी। महिला का कहना था कि वह अपना पूरा लोन चुका चुकी है और बैंक से एनओसी भी ले चुकी है, इसके बावजूद उसका सिबिल स्कोर ठीक नहीं किया गया और उसे डिफॉल्टर की सूची से बाहर नहीं किया गया।

महिला ने बताया कि कई बार बैंक के चक्कर काटने के बाद भी जब उसकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो आक्रोश में आकर उसने यह कदम उठाया। हंगामे के दौरान बैंक के कांच लगे दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे बैंक कर्मियों और ग्राहकों में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस महिला पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए महिला को समझा-बुझाकर शांत कराया और आगे की पूछताछ के लिए थाने ले गई।

वहीं, बैंक के शाखा प्रबंधक ने महिला के आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि महिला केवल एनओसी पर हस्ताक्षर कराने आई थी, लेकिन संबंधित स्टाफ के फील्ड में रहने के कारण वह उग्र हो गई और उपद्रव करने लगी। शाखा प्रबंधन के अनुसार मामले की पूरी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है।

फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है। बैंकिंग व्यवस्था और ग्राहकों की समस्याओं को लेकर उठे इस विवाद ने इलाके में चर्चा का माहौल बना दिया है।

रिपोर्टर: प्रशांत कुमार, मोतिहारी