पटना में महिला की घर में घुसकर हत्या, गोली मारकर उतारा मौत के घाट, आपसी विवाद की आशंका
Patna: राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव की एक महिला शोभा देवी (उम्र 48 वर्ष) की रात में घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब सुबह उनकी बेटी और दामाद ने दरवाजा खोला, तो शोभा देवी का शव खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला।
सुबह खौफनाक मंजर देख बेटी और दामाद सन्न रह गए
शोभा देवी की बेटी नेहा कुमारी और दामाद राजू पासवान सोमवार रात मुरादपुर स्थित उनके घर आए थे। रात को नेहा को एक तेज आवाज सुनाई दी, लेकिन उन्होंने इसे मामूली आवाज समझकर नजरअंदाज कर दिया। सुबह जब उन्होंने दरवाजा खोलना चाहा तो वह बाहर से बंद मिला। आवाज देने पर आसपास के लोग जुटे और दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर का नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था, शोभा देवी मृत अवस्था में पड़ी थीं, शरीर पर खून फैला हुआ था।
पुलिस को आपसी पारिवारिक रंजिश की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ दीपक कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शुरुआती जांच के बाद बताया कि मामला आपसी पारिवारिक विवाद से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच शुरू कर दी है।
पेंशन को लेकर विवाद था?
जानकारी के अनुसार, शोभा देवी के पति शंभू पासवान की पहले ही मौत हो चुकी है। वह झारखंड में किसी सरकारी कार्यालय में कार्यरत थे। उनकी मौत के बाद से पेंशन की राशि शोभा देवी को मिल रही थी, जिससे उनका घर चलता था। परिजनों का आरोप है कि पारिवारिक विवाद में किसी करीबी ने ही शोभा देवी की गोली मारकर हत्या की है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस जांच में जुटी, इलाके में दहशत
घटना के बाद मुरादपुर गांव में दहशत का माहौल है। लोगों के बीच खौफ और नाराजगी दोनों है। ग्रामीणों की मानें तो यह घटना कहीं से भी सामान्य नहीं लगती है, कोई जान पहचान वाला ही इस वारदात के पीछे हो सकता है। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और रिश्तेदारों से पूछताछ के जरिए हत्या की कड़ी जोड़ने की कोशिश जारी है।
दानापुर से रणजीत कुमार कि रिपोर्ट