तंदूरी रोटियों को बनाते हुए उन पर थूकने वाले नौशाद पर रासुका लगाने की हो रही तैयारी
यूपी के मेरठ जिले में कुछ दिनों पहले इंसानियत को शर्मसार करने वाले मामले में आरोपी नौशाद पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एक सामाजिक संस्था के कुछ कार्यकर्ताओं ने आरोपी नौशाद को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया था. अब पुलिस आरोपी से सख्ती से निपटने की कवायद कर रही है, जिसके चलते पुलिस अब न्यायिक हिरासत में मौजूद नौशाद पर रासुका लगाने की तैयारी कर रही है.
आपको बता दे कि मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र स्थित अरोमा गार्डन में 16 फरवरी को शादी समारोह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इसमें एक व्यक्ति तंदूरी रोटियों को बनाते हुए उन पर थूकता नजर आया था. आरोपी की पहचान नौशाद उर्फ सुहैल निवासी लिसाड़ी गेट के रूप में हुई. 20 फरवरी को हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया. 21 फरवरी को कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया. फिलहाल उसकी जमानत नहीं हो पाई है.
इतना ही नही गिरफ्तारी होने के बाद जब पुलिस ने नौशाद से पूछताछ की तो नौशाद ने कबूला था कि यह वीडियो 16 फरवरी का है, जब वह अरोमा गार्डन में खाना बनाने गया था लेकिन नौशाद ने रोटी पर थूक लगाने के आरोप को सिरे से नकार दिया था. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया था, लेकिन मामले की गंभीरता को पुलिस अब आरोपी पर रासुका की कार्रवाई में जुटी है.