सिंघु बॉर्डर पर अलीपुर के SHO पर किया गया तलवार से हमला
दिल्ली में एक बार फिर से हिंसा देखने को मिली है. आज यानी शुक्रवार को राजधानी के सिंघु बॉर्डर पर फिर बवाल हुआ है. इतना ही नही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. बता दे स्थानीय लोग मांग कर रहे थे कि किसान सिंघु सीमा पर प्रदर्शन स्थल को खाली करें क्योंकि उनके मुताबिक गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया.
आपको बता दे कि सिंघु बॉर्डर पर जारी बवाल में पुलिस पर हमला किया गया. इस दौरान अलीपुर के SHO पर भी हमला हुआ. एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से उन पर हमला कर दिया, इस हमले में एसएचओ घायल हो गए हैं. हमला करने वाले प्रदर्शनकारी को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक, इस बवाल में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.