अरुण जेटली की जयंती पर कंकड़बाग में राजकीय श्रद्धांजलि, नीतीश कुमार ने किया पार्क का निरीक्षण, बोले– और बेहतर बनेगा जेटली पार्क
Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंकड़बाग स्थित अरुण जेटली पार्क पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य सरकार की ओर से आयोजित राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री ने अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कुछ देर तक पार्क का निरीक्षण भी किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पार्क को और अधिक सुंदर, सुव्यवस्थित और सुसज्जित बनाया जाए। उन्होंने साफ-सफाई की नियमित व्यवस्था, बेहतर लाइटिंग और आम लोगों के लिए सुविधाओं को दुरुस्त रखने पर विशेष जोर दिया।
कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, कृषि मंत्री रामकृपाल यादव, गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पूर्व विधायक अरुण कुमार सिन्हा, बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं। सभी ने अरुण जेटली की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
राजकीय समारोह के रूप में मनाई जाती है जयंती
गौरतलब है कि बिहार सरकार की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती और पुण्यतिथि दोनों को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अरुण जेटली के राजनीतिक योगदान, दूरदर्शिता और बिहार से उनके विशेष जुड़ाव को याद किया।
रविशंकर प्रसाद का बयान
कार्यक्रम में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अरुण जेटली का बिहार से गहरा लगाव था और राज्य के विकास में उनकी अहम भूमिका रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को उनके विचारों और योगदान से सीखने का अवसर मिलता है।
उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब यह बात साफ हो गई है कि भाजपा संगठन और संस्कार दोनों के स्तर पर मजबूत है। कांग्रेस से जुड़े मुद्दों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है और उसके जवाब भी वहीं से आने चाहिए।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों को जल्द से जल्द पार्क के सौंदर्यीकरण से जुड़े कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि यह स्थान आम लोगों के लिए और आकर्षक बन सके।