आरा पहुंचे लालू प्रसाद यादव, पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता की पुण्यतिथि में हुए शामिल
Patna: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। वे यहां संदेश के पूर्व विधायक अरुण यादव के पिता की दूसरी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा में राजनीतिक रंग
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे। लालू प्रसाद यादव ने स्व. यादव को नमन करते हुए कहा कि “जिनके संस्कार हमें मिलते हैं, वे ही हमारी पहचान होते हैं। समाज में अच्छे कर्म ही इंसान को जिंदा रखते हैं।”
इस दौरान उन्होंने परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की।
कार्यकर्ताओं में उत्साह
लालू प्रसाद यादव को नजदीक से देखने और सुनने के लिए सुबह से ही कार्यकर्ता और ग्रामीण जुटने लगे थे। जैसे ही उनका काफिला आरा पहुंचा, कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया। सभा स्थल पर उत्साह और भीड़ देखकर यह साफ दिखा कि भोजपुर में लालू प्रसाद यादव की लोकप्रियता आज भी बरकरार है।
भोजपुर की राजनीति में हलचल
लालू प्रसाद यादव का भोजपुर दौरा सिर्फ एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम तक सीमित नहीं माना जा रहा। स्थानीय राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि संदेश विधानसभा क्षेत्र में यह उपस्थिति राजद की भविष्य की रणनीति का भी हिस्सा हो सकती है। खासकर तब, जब बिहार विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।
संवेदना और संदेश दोनों
सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे गरीब और वंचित वर्ग की आवाज़ बनें।