आलसी और दुखी लोग जॉब के लिए अप्लाई करें, लेकिन आने से पहले स्नान कर लें

Report: Sakshi
 
NEWS HAAT

अक्सर जॉब के लिए लोगों से कई तरह की वर्क एक्सपीरियंस और स्किल्स की डिमांड की जाती है, लेकिन आज आपको ऐसी नौकरी के बारे में बताते हैं, जिसमें किसी भी डिग्री या कोई खास टैलेंट की जरूरत नहीं है. दरअसल, इस नौकरी के लिए बस आपके अंदर दो बेकार सी आदतें होनी चाहिए, वो है आलसी होना और दुखी रहना. अगर आपके अंदर ये दोनों बेकार सी आदतें हैं तो आप इस जॉब के लिए परफेक्ट कैंडिडेट हैं.

 

विज्ञापन में सबसे ऊपर बड़े अक्षरों में लिखा है कि स्टाफ की जरूरत है. इसके बाद नीचे लिखा गया है कि उन्हें कैसे कैंडिडेट की जरूरत है. "कैंडिडेट आलसी और दुखी जरूर हों, ताकि वो यहां पहले से काम कर रहे स्टाफ के साथ घुल मिल सकें. सीवी लेकर यहां आएं और आने से पहले नहा लें. बस इतना ही." वहीं लोगों को ये जॉब काफी पसंद आ रही है, क्योंकि इसमें न किसी खास टैलेंट की जरूरत है और न ही किसी एक्सपीरियंस की. लोग शेयर्ड पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर लिख रहे हैं कि "मैं तो इसी जॉब के लिए बना हूं." जबकि दूसरे ने लिखा कि "इसके लिए कहां आना होगा."