प्रशिक्षण विमान F-7 BGI ढाका के एक स्कूल पर दुर्घटनाग्रस्त, 19 लोगों की मौत, 164 घायल

 

इस वक़्त की बड़ी खबर बांग्लादेश से आ रही है, जहां बांग्लादेश  F-7 BGI वायु सेना का एक प्रशिक्षण विमान सोमवार को ढाका के एक स्कूल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान चीन में बनाया गया था। मिली सुचना के अनुसार, इस दुर्घटना में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है। 

इस हादसे में लगभग 164 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जबकि 60 से भी ज्यादा लोग इसमें झुलस गए हैं। जिन्हे इलाज बर्न इंस्टीट्यूट में रेफर कर दिया गया है। वहीं, मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज उत्तरा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।  

आपको बता दें कि इस घटना के बार कई घायलों को ठेले से तो कुछ घायल बच्चों को हेलीकाप्टर से हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है। बांगलादेश सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया है। दुर्घटना के समय स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं और सैकड़ों छात्र वहां पर पढ़ रहे थें।