अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके हुए महसूस, 255 लोगों की मौत 
 

Report: Sakshi
 

अफगानिस्तान में आज भूकंप के तेज  झटके महसूस किये गए है. सुबह आए इस भूकंप से लोगों की ज़िंदगी और धन-संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है. बीते साल ही दो डिकेड चले लंबे युद्ध से मुक्ति पाने वाले अफगानिस्तान पर यह दूसरा बड़ा संकट आ गए हैं. जानकारी के अनुसार  सुबह-सुबह आए भूकंप ने अफगानिस्तान में भयंकर तबाही मचाई है. इसके चलते फिलहाल 255 लोगों की मौत की खबर मिली है. जबकि अफगानिस्तान की अथॉरिटीज के मुताबिक भूकंप के चलते बड़े पैमाने पर मकान ध्वस्त हो चुके हैं. 

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई थी. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व में था. भूकंप के झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गए थे. वैसे बता दें अफगानिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी का कहना है कि मौके पर हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं और बचाव अभियान शुरू हो चूका है. हालांकि, पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक, भूकंप के झटके अफगानिस्तान के अलावा  इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस हुए है.