ढाका : स्कूल पर गिरा वायुसेना का 'Made in China' ट्रेनर विमान, 19 की मौत, 160 से ज्यादा घायल
ढाका, बांग्लादेश में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान स्कूल की इमारत पर आकर गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 164 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा राजधानी के उत्तरा क्षेत्र स्थित माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज में हुआ, जहां उस वक्त पढ़ाई चल रही थी।
बांग्लादेशी वायुसेना ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान F-7 BGI था, जिसे चीन में निर्मित किया गया था।
जख्मियों की हालत गंभीर, कई बच्चों को हेलिकॉप्टर से पहुंचाया अस्पताल
घायलों में कई स्कूली छात्र, शिक्षक और अभिभावक शामिल हैं। करीब 60 गंभीर रूप से जख्मी लोगों को ढाका के बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट में रेफर किया गया है, जबकि कई अन्य का इलाज उत्तरा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें घायल लोगों को हाथ ठेले पर लादकर अस्पताल ले जाते देखा जा सकता है। कुछ बच्चों को आपातकालीन हेलिकॉप्टर से भी अस्पताल पहुंचाया गया।
अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने जताया शोक
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा:
"इस विमान हादसे से वायुसेना के अधिकारी, स्कूल के छात्र, शिक्षक, स्टाफ और अभिभावक प्रभावित हुए हैं। यह नुकसान अपूरणीय है। देश के लिए यह बेहद दुखद समय है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
यूनुस ने अस्पतालों और प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को हरसंभव सहायता दी जाए और घटना की गहन जांच की जाए।
हादसे के चार मिनट बाद पहुंची फायर ब्रिगेड
फायर सर्विस के मुताबिक दुर्घटना दोपहर 1:18 बजे हुई और राहत-बचाव टीम 1:22 बजे मौके पर पहुंच गई। उत्तरा, मीरपुर, टोंगी, पल्लबी, पूर्वाचल और कूर्मिटोला के आठ फायर स्टेशन इस रेस्क्यू मिशन में लगे हैं।
F-7 BGI फाइटर जेट: चीन निर्मित शक्तिशाली विमान
F-7 BGI विमान बांग्लादेश एयरफोर्स का एक उन्नत मल्टीरोल फाइटर है, जिसे चीन के चेंगदू J-7 से विकसित किया गया है। यह डिजाइन मूल रूप से सोवियत संघ के MiG-21 पर आधारित है। बांग्लादेश ने यह विमान 2011 से 2013 के बीच खरीदे थे, जिन्हें 'थंडरकैट स्क्वाड्रन' में शामिल किया गया। यह लड़ाकू विमान 600 से 650 किमी की कॉम्बैट रेंज और 2,230 किमी की फेरी रेंज तय कर सकता है। यह अधिकतम 17,800 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम है। इसमें दो तोपों के अलावा 7 हार्डपॉइंट्स होते हैं, जिन पर 3,000 किलोग्राम तक के हथियार जैसे PL-5 और PL-9 मिसाइल, लेजर गाइडेड बम और C-704 एंटी-शिप मिसाइल लगाए जा सकते हैं।
सरकार ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।