उद्योगपति एलन मस्क को ब्राजील सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, X पर लगा बैन

 

दुनिया के प्रमुख उद्योगपति एलन मस्क को ब्राजील की सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है, जहां सुप्रीम कोर्ट के जज एलेक्जेंडर डि मोरेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम तब उठाया गया जब जज मोरेस ने मस्क को कंपनी का नया लीगल रिप्रेजेंटेटिव नियुक्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन मस्क ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। अब X को एक्सेस करने के लिए VPN का उपयोग करने वाले यूजर्स पर हर दिन करीब 7.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

X को हटाने के लिए 5 दिन का समय
सुप्रीम कोर्ट ने ऐपल और गूगल को अपने ऑनलाइन स्टोर्स से X को हटाने के लिए 5 दिनों का समय दिया है। साथ ही इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को भी X को ब्लॉक करने के लिए यही समय सीमा दी गई है। जज मोरेस ने अपने फैसले में कहा कि X ने ब्राजील के सोशल मीडिया नेटवर्क में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया है, जिसमें 2024 के स्थानीय चुनावों से जुड़ी जानकारी भी शामिल है। कोर्ट ने यह भी आरोप लगाया कि मस्क की कंपनी ने बार-बार कोर्ट के आदेशों का जानबूझकर उल्लंघन किया है।

VPN यूजर्स पर भारी जुर्माना
जज मोरेस ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति ब्राजील में VPN का इस्तेमाल कर X का उपयोग करता है, तो उसे हर दिन 8874 डॉलर यानी करीब 7.5 लाख रुपये का जुर्माना भुगतना पड़ेगा।