ईरान-इजराइल तनाव के बीच अमेरिका की सीजफायर घोषणा पर उठे सवाल, तेहरान ने किया खंडन
Jun 24, 2025, 16:51 IST
ईरान और इजराइल के बीच लगातार बढ़ रहे संघर्ष के बीच अमेरिका ने संघर्षविराम की घोषणा कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ने 24 घंटे के युद्धविराम पर सहमति जताई है, जिसके तहत पहले ईरान और फिर इजराइल सैन्य गतिविधियां रोकेंगे। हालांकि, ईरान ने इस दावे को पूरी तरह नकारते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है।