ईरान-इजराइल तनाव के बीच अमेरिका की सीजफायर घोषणा पर उठे सवाल, तेहरान ने किया खंडन

 

ईरान और इजराइल के बीच लगातार बढ़ रहे संघर्ष के बीच अमेरिका ने संघर्षविराम की घोषणा कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों ने 24 घंटे के युद्धविराम पर सहमति जताई है, जिसके तहत पहले ईरान और फिर इजराइल सैन्य गतिविधियां रोकेंगे। हालांकि, ईरान ने इस दावे को पूरी तरह नकारते हुए स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कोई औपचारिक समझौता नहीं हुआ है।