चाईबासा : रोरो नदी में नहाने गयी 13 साल की लड़की की डूबने से मौ*त
चाईबासा जिले के रोरो नदी में आज नहाने के दौरान 13 साल की जिकरा खान की डूबने से मौत हो गई, हालांकि अब तक उसका शव बरामद नहीं हो सका है। गोताखोर लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं। जिकरा अपनी बड़ी बहन नयाब गौहर के साथ नदी में नहाने गई थी। नयाब को बचा लिया गया है, लेकिन जिकरा डूब गई।
घटना के वक्त दोनों बहनें अपने रिश्तेदार शाहीन परवीन की देखरेख में थीं, क्योंकि उनके पिता बच्चन खान काम से वाराणसी गए हुए थे और उनकी मां का पहले ही निधन हो चुका है। जब जिकरा डूबने लगी, तो नयाब ने उसे बचाने की कोशिश की, पर गहरे पानी के कारण वह भी डूबने लगी। इसी बीच शाहीन परवीन ने नदी में कूदकर नयाब को बचा लिया, लेकिन जिकरा को बचाने में नाकाम रहीं। घटना की खबर मिलते ही आसपास के लोग और रिश्तेदार नदी के किनारे जमा हो गए, और पुलिस को सूचना दी गई। गोताखोर लगातार डूबी हुई बच्ची की खोज कर रहे हैं।