डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की ‘पाठशाला’ से 140 छात्र जेपीएससी की परीक्षा में सफल, टॉप-10 में चार शामिल

 

झारखंड के तेजतर्रार पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) विकास चंद्र श्रीवास्तव की मुफ्त कोचिंग 'डीएसपी की पाठशाला' ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। इस वर्ष झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की परीक्षा में उनकी गाइडेंस में पढ़े 140 छात्रों ने सफलता प्राप्त की, जिनमें से चार उम्मीदवारों ने टॉप-10 में अपनी जगह बनाई है।

इन सफल छात्रों में आशीष अक्षत (स्टेट टॉपर), अभय कुजूर (दूसरा स्थान), श्वेता (पांचवां स्थान) और संदीप प्रकाश (आठवां स्थान) शामिल हैं।

2012 से बिना फीस के पढ़ा रहे हैं डीएसपी
विकास चंद्र श्रीवास्तव, जिन्हें लोग "वर्दी वाला गुरुजी" भी कहते हैं, साल 2012 से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। वे 'डीएसपी की पाठशाला' नाम से यूट्यूब पर भी ऑनलाइन कक्षाएं चलाते हैं, जिनमें झारखंड ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु सहित देशभर के विद्यार्थी जुड़ते हैं।

डीएसपी विकास बताते हैं कि दिनभर की पुलिस ड्यूटी के बाद रात में समय निकाल कर वे विद्यार्थियों को पढ़ाते हैं। अवकाश के दिन अतिरिक्त कक्षाएं भी लेते हैं।

समाजसेवा की प्रेरणा मिली पिता से
विकास चंद्र ने बताया कि उनके पिता एक शिक्षक थे, जिन्होंने समाज के लिए काम करने की सीख दी थी। उसी प्रेरणा को आत्मसात कर वे शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रयास में परिवार का भरपूर सहयोग उन्हें मिलता है।

जेपीएससी 2023 में कुल 342 सफल अभ्यर्थी
गौरतलब है कि जेपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 का अंतिम परिणाम 25 जुलाई को घोषित किया गया, जिसमें कुल 342 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव की पाठशाला के 140 छात्रों की कामयाबी झारखंड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।