लापुंग : ग्रामीण प्रतिभाओं को मिला मंच, 175 मेधावी छात्र भारत रत्न राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित

 

लापुंग प्रखंड स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में रविवार को भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के कुल 175 टॉपर विद्यार्थियों और शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की रहीं। उन्होंने छात्रों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अपने प्रेरणादायक संबोधन में मंत्री ने कहा कि "सफलता किसी संयोग का परिणाम नहीं होती, यह तो मेहनत और अनुशासन की दिनचर्या से प्राप्त होती है।"

मंत्री तिर्की ने बताया कि मांडर विधानसभा क्षेत्र में इस सम्मान समारोह की परंपरा बीते दो दशकों से चली आ रही है, जिसकी नींव पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने रखी थी। इसका उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करना है।

उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद ग्रामीण छात्र अभूतपूर्व प्रदर्शन कर रहे हैं, जो प्रशंसा योग्य है। ऐसे प्रतिभावान छात्रों को पहचान देना और उन्हें प्रोत्साहित करना समाज का नैतिक दायित्व बनता है।

छात्रों की सफलता में अभिभावकों और शिक्षकों की भूमिका को भी मंत्री ने विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने युवाओं से संविधान को पढ़ने और अपने मौलिक अधिकारों के प्रति सजग होने की अपील की। उन्होंने कहा, "यह देश किसी धार्मिक ग्रंथ से नहीं, बल्कि संविधान से संचालित होता है।"

डिजिटल युग की चर्चा करते हुए मंत्री ने छात्रों को सलाह दी कि वे मोबाइल और अन्य डिजिटल संसाधनों का रचनात्मक उपयोग करें और तकनीक के माध्यम से अपनी शिक्षा को और समृद्ध करें।

कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी ऊषा मिंज, अंचलाधिकारी पंकज कुमार, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष जयंत बारला, उप प्रमुख विश्वनाथ मुंडा सहित कई गणमान्य जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे।