हजारीबाग केंद्रीय कारा से 3 कैदी फरार, हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा पर सवाल...
Hazaribagh: जानकारी के अनुसार फरार हुए तीनों कैदी धनबाद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये कैदी किस मामले में सजा काट रहे थे या विचाराधीन थे...
Dec 31, 2025, 13:01 IST
Hazaribagh: झारखंड की सबसे सुरक्षित जेलों में शामिल लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा हजारीबाग से तीन कैदियों के फरार होने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. इस घटना के बाद हाई सिक्योरिटी जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.
जानकारी के अनुसार फरार हुए तीनों कैदी धनबाद जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये कैदी किस मामले में सजा काट रहे थे या विचाराधीन थे. जेल प्रशासन और पुलिस इस संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड में आ गई. जेल के आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है और फरार कैदियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है.
प्रारंभिक जांच में इस बात की पड़ताल की जा रही है कि कैदी किस रास्ते से और किन हालात में जेल से बाहर निकलने में सफल हुए. जेल की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा व्यवस्था में किसी बड़ी चूक की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.
लोकनायक जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा को राज्य की सबसे सुरक्षित जेलों में माना जाता है. यहां कुख्यात अपराधियों, नक्सलियों और कई हाई प्रोफाइल कैदियों को रखा जाता है. ऐसी जेल से एक साथ तीन कैदियों का फरार होना सुरक्षा इंतजामों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.
घटना के बाद जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा शुरू कर दी है. लापरवाही बरतने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है. वहीं प्रशासन ने दावा किया है कि फरार कैदियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.