मलेशिया में फंसे झारखंड के 70 प्रवासी मजदूर, सरकार से लगाई वतन वापसी की गुहार

 

झारखंड के प्रवासी मजदूरों का विदेश में फंसने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मलेशिया से सामने आया है, जहां झारखंड के गिरिडीह, हजारीबाग, बोकारो और धनबाद जिले के 70 मजदूर फंसे हुए हैं। मजदूरों ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो साझा कर हेमंत सोरेन सरकार से वतन वापसी की अपील की है।

वीडियो में मजदूरों ने बताया कि उन्हें पिछले चार महीनों से कंपनी ने वेतन नहीं दिया, जिससे उनका आर्थिक संकट गहरा गया है। खाने-पीने की भी समस्या हो गई है। स्थिति और भी खराब तब हो गई जब कंपनी ने उनके पासपोर्ट जब्त कर लिए। मजदूरों ने केंद्र और राज्य सरकार से बकाया वेतन दिलवाने और सुरक्षित भारत वापसी की मांग की है।

प्रवासी मजदूरों के अधिकारों के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर अली ने भारत और राज्य सरकार से तत्काल मदद की अपील की है। उन्होंने बताया कि रोजगार के अभाव में राज्य के मजदूर रोजी-रोटी की तलाश में विदेश जाने को मजबूर हैं, जहां वे शोषण का शिकार होते हैं। सिकंदर अली ने कहा कि राज्य सरकार को मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए रोजगार के अवसरों की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि ऐसे दर्दनाक हालात से बचा जा सके।