धनबाद में 8 लेन सड़क 20 दिन में धंसी, रघुवर ने किया था शिलान्यास, हेमंत ने किया उद्घाटन

 

धनबाद मोड़ के पास झारखंड की पहली आठ लेन सड़क में गहरी दरारें बन गई हैं। हाल ही में हेमंत सोरेन ने इस सड़क का ऑनलाइन उद्घाटन किया था, परंतु उद्घाटन के कुछ दिनों बाद ही इस पर कई फीट गहरी दरारें पड़ गईं। 462 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस सड़क का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल में शुरू हुआ था और अनेक बाधाओं के बाद इसे तैयार किया गया। हालांकि, कई स्थानों पर काम अभी अधूरा है, इसके बावजूद इसे 4 अक्टूबर को आम जनता के लिए खोल दिया गया।

बारिश और खनन क्षेत्र बना कारण
बताया जा रहा है कि हालिया लगातार बारिश और खनन क्षेत्र में स्थित होने के कारण सड़क में धँसान की स्थिति उत्पन्न हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि खदान क्षेत्र के पास भारी निर्माण कार्यों में विशेष सावधानी बरतनी होती है, जिससे जमीन में दरारें न बनें।

निर्माण कंपनी की लापरवाही पर सवाल
स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण कंपनी ने इस सड़क में कोताही बरती है। इससे पहले भी सड़क में कई जगहों पर दरारें देखी गई थीं, लेकिन इस बार धँसान का आकार बहुत बड़ा है। अब इस पर सवाल उठ रहे हैं कि इतनी बड़ी लागत के बावजूद सड़क में खामियां क्यों रह गईं। जनता की नाराजगी के बीच सरकार पर भी जवाबदेही का दबाव बढ़ता जा रहा है कि क्यों उद्घाटन के तुरंत बाद सड़क धँस गई और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।