'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम में पहले दिन ही मिले 91,940 आवेदन, 15 सितंबर तक लगेंगे शिविर

 

झारखंड में 30 अगस्त से राज्यव्यापी ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है। पहले दिन राज्य भर में कुल 329 शिविरों का आयोजन किया गया, जिनमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए 91,940 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 2523 आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया, जबकि बाकी आवेदनों को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। सबसे ज्यादा 49,752 आवेदन "अबुआ आवास" योजना के लिए आए हैं, जबकि "सर्वजन पेंशन योजना" के लिए 5781, "अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना" के लिए 1011, "सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना" के लिए 2173, जाति प्रमाण पत्र के लिए 1305, आवासीय प्रमाण पत्र के लिए 784 और इनकम प्रमाण पत्र के लिए 761 आवेदन प्राप्त हुए हैं। शिविर का आयोजन 15 सितंबर तक जारी रहेगा।

पलामू से सबसे अधिक आवेदन
राज्य के जिलों में सबसे ज्यादा 8904 आवेदन पलामू से प्राप्त हुए हैं, जबकि राजधानी रांची से सबसे कम 29 आवेदन मिले। अन्य जिलों में बोकारो से 2282, चतरा से 1156, देवघर से 5635, धनबाद से 3209, दुमका से 4135, पूर्वी सिंहभूम से 1637, गढ़वा से 4806 और गिरिडीह से 6348 आवेदन प्राप्त हुए। आयुष्मान कार्ड, विकलांग पेंशन, सामुदायिक वन पट्टा, विधवा पेंशन और वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं के लिए भी 22,802 आवेदन आए हैं, जिनमें से 1563 आवेदनों का तुरंत निपटारा कर दिया गया।