रिटायरमेंट के एक दिन पहले झारखंड सरकार ने 1994 बैच की IPS तदाशा मिश्र को बनाया DGP...
Jharkhand Desk: झारखंड की पहली महिला डीजीपी तदाशा मिश्रा को झारखंड की प्रभारी डीजीपी से स्थायी डीजीपी बना दिया गया है. इस सबंध सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.
प्रभारी से स्थायी डीजीपी बनीं तदाशा मिश्रा
आईपीएस अधिकारी तदाशा मिश्रा को राज्य का महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी–HoPF) नियुक्त कर दिया है. इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 30 दिसंबर 2025 को अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार तदाशा मिश्रा (आईपीएस, 1994 बैच) की नियुक्ति वर्ष 2025 में अधिसूचित “महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखंड (पुलिस बल प्रमुख) का चयन एवं नियुक्ति नियमावली, 2025” के प्रावधानों के तहत की गई है. साथ ही 29 दिसंबर 2025 की संशोधित संकल्प संख्या-5051 में निहित प्रावधानों को भी इस नियुक्ति में आधार बनाया गया है.
अधिसूचना में कहा गया है कि तदाशा मिश्रा पहले से झारखंड की प्रभारी महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (HoPF) के रूप में कार्यरत थीं. अब उन्हें औपचारिक रूप से झारखंड के महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक (HoPF) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित कर दिया गया है.
राज्यपाल के आदेश से जारी अधिसूचनायह नियुक्ति झारखंड के राज्यपाल के आदेश से की गई है और अधिसूचना पर गृह विभाग के अवर सचिव अजीत कुमार सिंह के हस्ताक्षर हैं. अधिसूचना संख्या 13/पी-101/2024-5065/सी, दिनांक 30/12/2025 के तहत इसे राजकीय गजट में प्रकाशन हेतु भी चिह्नित किया गया है.
कौन हैं तादाशा मिश्रा
झारखंड की पहली महिला डीजीपी तादाशा मिश्रा ओडिशा की रहने वाली हैं. 1994 में यूपीएससी में सफल होने के बाद उन्हें बिहार कैडर मिला, झारखंड अलग होने के बाद वह झारखंड कैडर में ही रह गईं. तदाशा मिश्रा की छवि एक ईमानदार आईपीएस अफसर की रही है. पूरे करियर में उनका किसी भी विवाद से कोई नाता नही नही रहा है.
झारखंड राज्य के निर्माण होने के बाद आईपीएस तादाशा मिश्रा झारखंड कैडर में ही रह गईं. कैरियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने रांची के सिटी एसपी के रूप में योगदान दे चुकी हैं. झारखंड में तादाशा मिश्रा ने बोकारो एसपी के अलावा एडीजी रेल और गृह, जेल और आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के रूप में काम कर चुकी हैं.