14 जनवरी को पूर्वडिहा में भव्य मेला का आयोजन, मकर संक्रांति पर भोजपुरी गायन का लगेगा तड़का...

Palamu: 14 जनवरी को एक भव्य मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस विशेष कार्यक्रम में भोजपुरी संगीत जगत की मशहूर गायिका शिल्पी राज और सुर संग्राम के चर्चित कलाकार अंकित सिंह अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे...
 
Palamu: मकर संक्रांति के पावन अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के पूर्वडिहा स्थित कोयल नदी के तट पर आगामी 14 जनवरी को एक भव्य मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस विशेष कार्यक्रम में भोजपुरी संगीत जगत की मशहूर गायिका शिल्पी राज और सुर संग्राम के चर्चित कलाकार अंकित सिंह अपनी शानदार प्रस्तुति देंगे. 
मेला समिति के अध्यक्ष और पूर्वडिहा पंचायत के मुखिया पप्लू दुबे उर्फ संतोष दुबे ने जानकारी दी है कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलेगा. उन्होंने जिले के सभी लोगों से भारी संख्या में पहुँचकर इस मेले और संगीत कार्यक्रम का आनंद लेने की अपील की है. इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार दुबे उर्फ गुड्डू दुबे, चंदन दुबे उर्फ डब्लू, राहुल दुबे, सौरभ दुबे, विकास चंद्र दुबे, भाई रतन दुबे, अमित दुबे और पंकज दुबे सहित समिति के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.