सरायकेला के कांड्रा में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आ*ग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक

 

झारखंड के सरायकेला ज़िले के कांड्रा थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। यह दुकान मुख्य सड़क पर स्थित है और लाहकोठी निवासी बिपिन प्रसाद गुप्ता की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग बहुत तेजी से फैल गई, जिससे पूरी बिल्डिंग घने धुएं से भर गई। भवन की ऊपरी मंजिल पर रहने वाले एक परिवार को आसपास के लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए बगल की इमारत की छत के जरिए सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस और आधुनिक पावर कंपनी की अग्निशमन इकाई मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि, आग लगने के कारणों की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार इस हादसे में लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई है। मामले की जांच जारी है।