अभिषेक प्रसाद पिंटू ने किया खुलासा, माइनिंग लीज में प्रशासनिक स्तर पर मिली थी मदद
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार रहे अभिषेक प्रसाद पिंटू से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने तकरीबन 12 घंटे पूछताछ की। इस दौरान ईडी को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल हुई, जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जा सकती है। वहीं कुछ सवालों पर अभिषेक ने चुप्पी साध ली। हालांकि पूछताछ के दौरान पिंटू ने माना है कि साहिबगंज में माइनिंग लीज लेने में प्रशासनिक स्तर पर मदद मिली थी। गौरतलब है कि अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने 14 मार्च को समन देकर 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था।
व्हाट्सऐप चैट से मिले ब्योरे को लेकर भी पूछताछ
प्रभात खबर में छपी खबर के अनुसार पिंटू ने पूछताछ के दौरान साहिबगंज में माइनिंग लीज लेने और इसमें प्रशासनिक स्तर पर मदद मिलने की बात स्वीकार की है। पिंटू से पूछताछ के दौरान ईडी ने विनोद सिंह के माध्यम से किये गये निवेश से जुड़े सवाल पूछे। वहीं, विनोद सिंह के मोबाइल फोन के व्हाट्सऐप चैट से मिले ब्योरे को लेकर भी पूछताछ की। पिंटू ने विनोद सिंह के साथ अपने संबंधों को स्वीकार किया, लेकिन उसके माध्यम से किये गये निवेश और तत्कालीन सीएम हेमंत सोरेन से विनोद सिंह के संबंधों को लेकर लगे आरोपों से इनकार किया। इडी ने विनोद, पिंटू और हेमंत सोरेन के बारे में मिली शिकायतों के आधार पर विनोद सिंह को भी छापेमारी के दायरे में शामिल किया था।